Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan Lyrics in Hindi

-

Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan is one of the most popular Desh Bhakti Bhajan. This Desh Bhakti Bhajan is sung by Mahendra KapoorAnd here we provide you the AHai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan’s Lyrics in Hindi. Check out the lyrics that are mentioned in the article. 

Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan Details:

Bhajan Name Hai Preet Jahan Ki Reet Sada
Album Purab Aur Pachhim
Label
Singer Mahendra Kapoor
Lyricist
Music 
Starring

Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan Lyrics In Hindi:

जब जीरो दिया मेरे भारत ने, भारत ने मेरे भारत ने,
दुनिया को तब गिनती आई।
तारों की भाषा भारत ने, दुनिया को पहले सिखलाई।
देता न दशमलव भारत तो, यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था ।
धरती और चाँद की दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था ॥
सभ्यता जहाँ पहले आई, पहले जन्मी हैं जहाँ पे कला ।
अपना भारत वो भारत है, जिस के पीछे संसार चला ।
संसार चला और आगे बड़ा, यूँ आगे बड़ा, बढता ही गया,
भगवान् करे यह और बड़े, बढता ही रहे और फूले फले ॥

है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूँ ।
भारत का रहना हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ ॥

काले गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है ।
कुछ और ना आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है ।
जिसे मान चुकी सारी दुनिया मैं बात वोही दोहराता हूँ ॥

READ MORE:  Cham Cham Nache Hanuman Bhajan Lyrics in Hindi - Sunil Jhunje, Manish Tiwari

जीते हो किसी ने देश तो क्या हमने तो दिलों को जीता है ।

जहाँ राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक सीता है ।
इतने पावन हैं लोग जहाँ, मैं नित नित शीश झुकाता हूँ ॥

इतनी ममता नदियों को भी जहाँ माता कह के बुलाते हैं ।
इतना आदर इंसान तो क्या पत्थर भी पूजे जातें है ।
उस धरती पे मैंने जनम लिया, यह सोच के मैं इतराता हूँ ॥

 

Youtube Click Here
Hungama Click Here
Gaana Click Here
JioSaavn Click Here

Here are the Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan lyrics in Hindi and details of the  Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Bhajan and we also provide you a list of the platforms or applications where this track is available now. We hope you have enjoyed the songs lyrics mentioned above and there are lot of other song’s lyrics are available on our website with sufficient details. Do not forget to check it out.

Recent posts

Google search engine